हमारी सेवाएं

नीचे लिखे लक्ष्णों को गौर से पढ़ें। अगर आपको लगे कि आप तथा आपके परिवार का कोई सदस्य या आपके पड़ोसी इनमें से किसी भी लक्षण का शिकार हो तो तुरंत डा० साहब से परामर्श लें।

मस्तिष्क ज्वर

हाइपरटेंशन (ब्लूडप्रेशर)

खाना चबाने में एवं निगलने में दिक्कत होना

मांसपेशियों का सूखना या कमजोर होना

यादाश्त में कमी

मिर्गी (फिट, फरका, चमकी, दान्त लग जाना)

माइग्रेन

हाथ का कम्पन

नस में झिनझिनापन और सूनापन

हाथ-पैर का कम्पन

ब्रेन हेमरेज

चलते-चलते गिर जाना

आँख का कम खुलना

गर्दन या पीठ में दर्द या अकड़ापन रहना

नींद में कमी

रोजमरें के काम में अत्यधिक असंतुलित रहना

बेहोश हो जाना

चेहरे पर उदासी छाना

जोड़ में दर्द

नस सम्बन्धी रोग

डायबिटीज

आवाज साफ न आना या होना

काम करने में मन नहीं लगना

नींद न आना या अत्यधिक नींद आना ​

बच्चे की दिमागी कमजोरी होना

बच्चे के उम्र के साथ उसमें विकाश न होना

सुस्ती या भयभीत होना

Scroll to Top